Valentine Week : इन तरीकों से शुरू होगा कल से मोहब्बत का इजहार
नई दिल्ली। मोहब्बत से भरे सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक कल से शुरू हो रहा है। प्यार के इस सप्ताह को लेकर युवा काफी उत्साहित हैं और इस बार प्रेम का इजहार करने के कई नए तरीके अपनाए जाएंगे।
वैलेंटाइन सप्ताह को लेकर बाजार ने भी कमर कस ली है। बाजारों में तरह-तरह के उपहार छाए हुए हैं। बता दें कि वेलेंटाइन वीक के 7 दिन अलग-अलग होते हैं। कल पहला दिन रोज डे से शुरू होगा। इस बार युवा डिजिटल का सहारा लेंगे लेकिन गुलाब की खुशबू का क्या कहना। सो, बाजार में तरह-तरह के गुलाब उपलब्ध हैं जो दोस्त और प्रेमी ज्यादा दूरी पर नहीं होंगे उन्हें गुलाब की खुशबू उपलब्ध होगी वही दूर के दोस्तों को डिजिटल पर ही गुलाब मिल पाएगा।
8 फरवरी को प्रपोज डे है। इस दिन युवा कहेंगे दिल की बातें जुबां तक लाने दो आज इश्क को खुलकर निभाने दो... कुछ इसी तरह से युवा अपनी भावनाओं का इजहार अपने प्रेमी या दोस्त से करेंगे।
9 फरवरी को चॉकलेट डे है। इस मौके पर लोग बाजार से तो तरह-तरह का चॉकलेट खरीदते ही हैं साथ ही अपने घर पर भी चॉकलेट तैयार करते हैं। लिहाजा मोहब्बत का इजहार का हिस्सा चॉकलेट भी होगा।
10 फरवरी को टेडी डे है। दरअसल टेडी काफी मुलायम होता है और प्रेम भी उतना ही मुलायम होता है। ऐसे में टेडी के जरिए युवा मोहब्बत का इजहार करते हैं। इस भेंट को वे दिल से लगाकर स्वीकार करते हैं।vvalentine week
11 फरवरी को प्रॉमिस डे है इस दिन दोस्त और प्रेमी एक दूसरे से मोहब्बत निभाने की कसमें खाते हैं। यह कसमें मोहब्बत में और जान फूंक देती है।
12 फरवरी को हग डे है। मोहब्बत में गले लगने की पुरानी परंपरा है। इस दिन गले लगा कर प्रेमी अपने प्यार का इजहार करने में शरीर को उपस्थित रखते हैं।
13 फरवरी को किस डे है इस दिन दोस्त और प्रेमी चुंबन से अपनी मोहब्बत को और मजबूत करते हैं। प्रेमी के दूर होने पर चुंबन का इजहार के लिए डिजिटल का भी सहारा लिया जाएगा।
और 14 फरवरी को अंत में प्रेम भरे इस सप्ताह का जमकर जश्न मनाया जाएगा। इस दिन का इंतजार सिर्फ प्रेमी ही नहीं बाजार भी कर रहा है। इस दिन तोहफा देने की भरमार रहेगी यह दिन सिर्फ प्रेमी प्रेमिका ही नहीं बल्कि परिवार का सदस्य और दोस्त भी खूब मनाते हैं। सो मोहब्बत जिंदाबाद।