शेयर बाजार हरे निशान पर हुआ बंद , सेंसेक्स 74,340.09 और निफ्टी 22,544.70 पर हुआ बंद

Update: 2025-03-06 11:20 GMT

नई दिल्ली। शेयर बाजार में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स 609.86 अंक उछलकर 74,340.09 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 207.40 अंक चढ़कर 22,544.70 के स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 87.12 पर बंद हुआ।

बता दें कि भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों के लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ। इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि, घरेलू निवेशकों की ओर से ओवरसोल्ड स्टॉक में खरीदारी करने का फैसला है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग प्रणाली में 21 बिलियन डॉलर की लिक्विडिटी डालने की घोषणा की है, जिसके बाद वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं,कच्चे तेल की कम कीमतों के कारण ऊर्जा शेयरों में भी खरीदारी दिखी। 

Tags:    

Similar News