सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला गाना ‘जोहरा जबीन’ कल होगी रिलीज
मुंबई। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला गाना ‘जोहरा जबीन’ मंगलवार को रिलीज होने वाला है। इससे पहले सलमान खान ने इस गाने की झलक सोशल मीडिया फ्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें रश्मिका मंदाना ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं। वीडियो में वह सीढ़ियों से नीचे उतरती दिख रही हैं, जबकि सलमान खान भी ब्लैक आउटफिट में नजर आते हैं। पहले वह हाथ जोड़ते हैं और फिर सलाम करते हैं।
बता दें, कि सलमान खान की यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं। 27 फरवरी को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें सलमान खान की दमदार एंट्री देखने को मिली थी। टीजर शेयर करते हुए सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि जो दिलों पर करता है राज, वो आज कहलाता है सिकंदर!
अब फैंस ‘जोहरा जबीन’ गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो फिल्म की झलकियों को और खास बना सकता है।