हिंडन एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए पहली फ्लाइट ने भरी उड़ान, जानें कितना है किराया
दिल्ली एनसीआर और वेस्ट यूपी के लोगों के लिए हवाई यात्रा करना होगा अब और भी आसान।;
By : Varta24Bureau
Update: 2025-03-22 08:34 GMT
गाजियाबाद। हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से चेन्नई के लिए शनिवार, 22 मार्च को एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली फ्लाइट रवाना हुई। दिल्ली एनसीआर और वेस्ट यूपी के लोगों के लिए हवाई यात्रा करना अब और भी सुविधाजनक होगा। हिंडन से चेन्नई की इस फ्लाइट का किराया लगभग 5000 से 12000 के बीच है।
इन शहरों तक पहुंचना हुआ आसान
फिलहाल इंडियन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से मुंबई, गोवा, बेंगलुरु, कोलकाता, किशनगढ़, आदमपुर, नांदेड़, लुधियाना और भटिंडा के लिए छोटी उड़ने ही संचालित की जा रही हैं। अन्य शहरों को भी गाजियाबाद से जोड़ने के लिए काम जारी है।
एयरलाइन ने भीड़भाड़ कम करने के लिए कोलकाता, बेंगलुरु, गोवा, और जम्मू जैसे कई शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरु की है। इससे हवाई यात्रा और भी ज्यादा सुविधाजनक होने का अनुमान है।