तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का हुआ ब्रेकअप! कपल ने फोटोज की डिलीट
मुंबई। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। जहां कपल कई सालों से डेट कर रहे हैं। वहीं अब बोला जा रहा कपल ने अपना रिश्ता खत्म कर दिया है। ब्रेकअप की खबरों के बाद कपल ने इंस्टाग्राम से साथ की फोटोज भी डिलीट कर दी है।
वो हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे
फिलहाल कपल ब्रेकअप पर चुप्पी साधी हुई है। जाहीर सी बात है, फैंस ये खबर सुनकर दुखी हैं क्योंकि वो तमन्ना और विजय की शादी का इंतजार कर रहे थे। बता दें तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा दोनों के ही इंस्टाग्राम पर अब दोनों की साथ में फोटोज नहीं हैं। साथ की फोटोज डिलीट होने के बाद से ही ब्रेकअप की खबरों को हवा मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार विजय और तमन्ना कई हफ्तों पहले अलग हो गए थे लेकिन दोनों ने मिलकर प्लान किया है कि वो हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे। तमन्ना और विजय दोनों अपने काम पर फोकस कर रहे हैं।
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने लस्ट स्टोरीज 2 के प्रमोशन के दौरान अपना रिलेशनशिप पब्लिक किया था। विजय ने एक बार बताया था कि वे अपने रिश्ते को छिपाते नहीं हैं, लेकिन फिर भी वे अपनी प्राइवेसी को वैल्यू देते हैं और हज़ारों फोटोज सिर्फ अपने लिए रखते हैं। फिलहाल कपल की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।