IPL 2025: सीएसके को बड़ा झटका, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हुए बाहर, धोनी संभालेंगे टीम की कमान

चोट के चलते सीएसके कप्तान टीम से बाहर, कोच ने की पुष्टि;

Update: 2025-04-10 15:40 GMT

IPL 2025: आईपीएल 2025 में पहले से ही चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन खराब चल रहा है। टीम अभी तक पांच में से केवल एक ही मैच जीत पाई है और अंक तालिक काफी पीछे चल रही है। इसी बीच अब सीएसके को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बाहर हो गए हैं।

इंजरी के चलते ऋतुराज हुए बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते आईपीएल के इस पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस बात की जानकारी दी। बता दें आईपीएल 2022 की शुरुआत होने से ठीक पहले ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके का कप्तान बनाया गया है।

धोनी होंगे टीम के कप्तान

कोच स्टीफन फ्लेमिंग के मुताबिक ऋतुराज के बाहर होने के बाद अब एमएस धोनी सीएसके को कमान सौंपी गई है। धोनी इस सीजन के आगामी सभी मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है कि सीएसके ने बीच सत्र में दूसरे कप्तान को टीम की कमान सौंपी हो। पूर्व आईपीएल सीजन में धोनी की गैर मौजूदगी में सुरेश रैना और रविंद्र जड़ेजा भी सीएसके की कप्तानी कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News