मैरी कॉम ने लिया पति से अलग होने का फैसला, राजनीति से जुड़े हैं तार: रिपोर्ट

By :  DeskNoida
Update: 2025-04-10 17:11 GMT

भारतीय महिला बॉक्सर मैरी कॉम इन दिनों अपनी निजी जिंदगी में कठिन दौर से गुजर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह और उनके पति करुंग ओन्खोलर, जिन्हें ओनलर के नाम से जाना जाता है, अब एक साथ नहीं रह रहे हैं और दोनों के बीच तलाक की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

दोनों की शादी 2005 में हुई थी और लंबे समय तक साथ रहने के बाद अब रिश्तों में दरार आने की वजह 2022 के मणिपुर विधानसभा चुनाव को बताया जा रहा है। चुनाव में ओनलर की हार के बाद से ही मतभेद गहराने लगे थे। चुनाव प्रचार में करीब 2-3 करोड़ रुपये खर्च होने की बात सामने आई है, जिससे परिवार को आर्थिक नुकसान हुआ और उसी के बाद रिश्तों में खटास आई।

एक रिपोर्ट के अनुसार, मैरी कॉम अब अपने चारों बच्चों के साथ फरीदाबाद में रह रही हैं, जबकि ओनलर दिल्ली में अपने कुछ परिजनों के साथ हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ओनलर शुरू में राजनीति में आने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन मैरी के कहने पर चुनाव लड़े। चुनाव में हार के बाद दोनों के बीच बहसें बढ़ती गईं और हालात इस हद तक बिगड़ गए कि मैरी ने बच्चों को लेकर अलग घर में रहने का फैसला कर लिया।

अब तक मैरी या ओनलर की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन एक बॉक्सर ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि दोनों के अलग होने की खबरें महज़ अफवाह नहीं हो सकतीं।

उसी व्यक्ति ने यह भी दावा किया कि मैरी का एक अन्य बॉक्सर के पति के साथ करीबी रिश्ता है, जिसकी झलक उनके हालिया सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी देखी जा सकती है, जहां वह उन्हें अपना बिज़नेस पार्टनर बता रही हैं।

वहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ओनलर इस पूरे घटनाक्रम से काफी आहत हैं। उन्होंने मैरी के करियर को आगे बढ़ाने के लिए अपना फुटबॉल करियर छोड़ दिया था और बच्चों की परवरिश में लगे रहे। अब वह बच्चों से भी नहीं मिल पा रहे, जिससे उनकी मानसिक स्थिति पर असर पड़ा है।

Tags:    

Similar News