Stock Market: गिरावट के साथ खुला बाजार, निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ का हुआ नुकसान
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और खराब ग्लोबल संकेतों के कारण भारतीय बाजारों में ये गिरावट देखी जा रही है। एशियाई देशों के शेयर बाजारों में भारी गिरावट है जिसका असर भारतीय बाजार पर देखा जा रहा है। बीएसई सेंसेक्स 365 अंकों की गिरावट 73753 अंकों पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 115 अंकों की गिरावट के साथ 23,345 अंकों पर खुला है।
ट्रेड में निवेशकों को 2.94 लाख करोड़ का नुकसान
बता दें कि शेयर बाजार में गिरावट के कारण सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 स्टॉक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे जबकि केवल 9 शेयरों में तेजी है जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 33 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे तो केवल 17 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। तेजी वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 1.27 फीसदी, सन फार्मा 1.30 फीसदी, एनटीपीसी 0.64 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.57 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.55 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.46 फीसदी, भारती एयरटेल 0.45 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.32 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं जिनके शेयर में नुकसान इंडसइंड बैंक 15 फीसदी, इंफोसिस 3.14 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.03 फीसदी, जोमैटो 2.13 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.62 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है।
शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप गिरकर 390.91 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। आज के ट्रेड में निवेशकों को 2.94 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है।