संजय सिंह ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा- आप के 7 विधायकों को खरीदने के लिए 15 करोड़ रुपये की पेशकश

Update: 2025-02-06 13:36 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिनमें भाजपा को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, चुनाव परिणाम से पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

संजय सिंह ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव लड़ने वाले आप के सात विधायकों से संपर्क किया गया और उन्हें 15 करोड़ रुपये की पेशकश की गई। भाजपा पार्टियों को तोड़कर चुनाव जीतना चाहते हैं। हमने विधायकों से कहा है कि वे ऐसी ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करें और अगर कोई उनसे मिले तो वे छिपे हुए कैमरे से उसका वीडियो बना लें, भाजपा बड़े अंतर से चुनाव हार रही है।

बता दें, कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। विभिन्न एग्जिट पोल सामने आए हैं। जिसमें MATRIZE एग्जिट पोल के अनुसार, आप और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं, नतीजों से पहले विधायकों को खरीदने के आरोपों ने सियासी माहौल गरमा दिया है, लेकिन अब सभी की नजरें 8 फरवरी को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं, जो यह तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता किसके हाथ में होगी।

Tags:    

Similar News