आरजे महवश ने चहल के लिए किया पोस्ट, कहा- हर अच्छे-बुरे समय में सपोर्ट, सोशल मीडिया पर लगी मुहर, लोगों ने कहा भाभी 2

Update: 2025-04-09 22:30 GMT



नई दिल्ली। युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा से तलाक के बाद अपने डेटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वहीं डेटिंग के रूमर्स के बीच महवश चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चहल की टीम पंजाब किंग्स को चियर करती नजर आईं। यहां तक कि महवश स्टेडियम से तस्वीरें भी शेयर की हैं और चहल के लिए खास पोस्ट में दिल की बात भी लिख दी है। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें भाभी 2 तक कह दिया है।

महवश भी स्टेडियम में काफी एक्साइटेड नजर आईं

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच था। न्यू पीसीए क्रिकेट स्टेडियम मुल्लापुर में खेले गए मैच में चहल की टीम पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हरा दिया था। वहीं मैच के दौरान महवश भी स्टेडियम में काफी एक्साइटेड नजर आईं। वे चहल की टीम को चियर करती दिखीं। अब दोनों के अफेयर की खबरें और तेज हो गई हैं।

दरअसल, आरजे महवश ने स्टेडियम से चियर करने की अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिसक कैप्शन में लिखा, कोई अपने लोगों को हर अच्छे-बुरे समय में सपोर्ट देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सभी यहां पर आपके लिए हैं।


महवश ने चहल संग सेल्फी की शेयर

वहीं आरजे महवश ने अपने इंस्टा स्टोरी पर भी एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है इस साल पंजाब किंग्स को सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि दोस्ती हम तमीज से निभाते हैं भाई, इस के साथ उन्होंने बैकग्राउंड में एक गाना लगाया है तू मेरे हुक्म का इक्का, तू ही मेरी क्रिकेट का छक्का।

महवश ने चहल संग भी अपनी एक सेल्फी शेयर की है। जिसमें दोनों बेहद खुश दिख रहे हैं। इस फोटो को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाभी 2 मिल गई भाईलोग जबकि फैंस का ऐसा मानना है कि अब रिश्ता पक्का हो गया है।

Tags:    

Similar News