रणवीर इलाहाबादिया लापता? मुंबई पुलिस के संपर्क में नहीं, घर पर लगा ताला
मुंबई। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में शामिल होने के बाद बड़े विवादों में फंस गए हैं। मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि रणवीर का फोन स्विच ऑफ है और उनके मुंबई स्थित घर पर ताला लगा हुआ है। पुलिस उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनका बयान अभी तक दर्ज नहीं हो सका है।
इस बीच, शो के एडिटर प्रथम सागर से खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ हो रही है। वहीं, इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी की स्टेटमेंट पहले ही दर्ज की जा चुकी है, जिसमें उन्होंने बताया कि शो स्क्रिप्टेड नहीं था।
बड़ा नुकसान झेल रहे हैं इंफ्लुएंसर्स
शो के एपिसोड पर हुए विवाद के बाद इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। रणवीर इलाहाबादिया की इंस्टाग्राम फॉलोइंग घट रही है और वह ब्रांड डील्स खो सकते हैं। तो वहीं, अपूर्वा मखीजा को IIFA 2025 के ऑफिशियल एम्बेसडर पद से हटा दिया गया। समय रैना ने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए और जांच में सहयोग का वादा किया।
बता दें, कि रणवीर इलाहाबादिया पर विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स की सेक्स लाइफ को लेकर भद्दा सवाल पूछा था। हालांकि, उन्होंने माफी मांग ली है, लेकिन विवाद थमता नजर नहीं आ रहा।