राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की मिली धमकी, जानें कहां से आया था फोन?
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में आई फोन कॉल के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।
जांच में सामने आया कि यह धमकी दौसा की सालावास जेल में बंद एक कैदी ने दी थी। आरोपी की पहचान 29 वर्षीय रिंकू के रूप में हुई है, जो दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। उसने शुक्रवार रात जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस जांच में धमकी देने वाले मोबाइल की लोकेशन सालावास जेल में मिली। इसके बाद पुलिस ने इनपुट के आधार पर सुबह 3 बजे से 7 बजे तक जेल में गहन तलाशी अभियान चलाया और वहां से मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है।