Raid 2: कौन होंगे ‘रेड 2’ के विलेन, फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, जानें कब हो रही है रिलीज

फिल्म में हुई रितेश देशमुख की एंट्री, खलनायक की भूमिका में आएंगे नजर;

Update: 2025-03-25 10:56 GMT

मुंबई। लंबे समय से अजय देवगन की बॉलीवुड फिल्म ‘रेड 2’ का फैन्स को इंतजार है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। साथ ही फिल्म के विलेन कैरक्टर का भी खुलासा हो चुका है।

कौन होंगे फिल्म के खलनायक?

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए ‘रेड 2’ के विलेन का खुलासा कर दिया है। पोस्टर के मुताबिक फिल्में में रितेश देशमुख की एंट्री हो चुकी है। रितेश फिल्म में खलनायक ‘दादाभाई’ का किरदार निभाने वाले हैं। बता दें रितेश पहले भी ‘एक विलेन’ और ‘मरजावां’ जैसी फिल्मों में निगेटिव रोल कर चुके हैं। वहीं अब ‘रेड 2’ में उनके किरदार का खुलासा होते ही फैन्स में फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साह बढ़ गया है।


कब रिलीज होगी ‘रेड 2’?

‘रेड’ 7 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने खूब तारीफें बटोरीं थीं। वहीं अब ‘रेड 2’ के लिए भी दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अजय देवगन और रितेश देशमुख के साथ फिल्म में वाणी कपूर और रवि तेजा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Tags:    

Similar News