नई दिल्ली। भारत के मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जल्द हॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। कॉमेडी फिल्म में उनका क्या रोल रहने वाला है इस बारे में उन्होंने जानकारी नहीं दी है। जल्द में शूटिंग का हिस्सा भी होने वाली है। अभिनेत्री ‘बेवॉच’ जैक एफ्रॉन के एक कॉमेडी प्रोजेक्ट से जुड़ चुकी हैं।
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का नाम एक और हॉलीवुड फिल्म से जुड़ गया है। वह निकोलस स्टोलर की आगामी कॉमेडी प्रोजेक्ट में ‘बेवॉच’ के को-स्टार जैक एफ्रॉन के साथ फिर से जुड़ रही हैं। आगामी फिल्म में माइकल पेना और विल फेरेल भी हैं। हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, फिल्म में रेजिना हॉल, जिमी टैट्रो और बिली आइचनर भी हैं।
निकोलस अपनी खुद की स्क्रिप्ट से फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के साथ, वह अपनी हालिया फीचर फिल्म ‘यू आर कॉर्डियली इनवाइटेड’ में सहयोग करने वाले स्टूडियो के साथ फिर से जुड़ रहे हैं। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और माइकल की भूमिकाओं को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।