प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Update: 2025-02-12 10:32 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय फ्रांस-अमेरिका की यात्रा पर हैं। यात्रा के पहले चरण में उन्होंने फ्रांस के राष्टपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कई द्विपक्षीय बैठकें भी कीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मार्सिले के माजरग्यूज युद्ध सिमेट्री में विश्व युद्धों के दौरान जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मार्सिले में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की। फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने संयुक्त रूप से मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित भारतीय समुदाय का अभिवादन किया।

Tags:    

Similar News