केंद्रीय बजट 2025 से पहले विपक्ष का हमला, बजट से कोई उम्मीद नहीं
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच चुकी हैं और कुछ ही देर में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। इससे पहले निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। यह बजट आम जनता से लेकर उद्योगपतियों तक के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, लेकिन बजट से पहले विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने बजट को लेकर सरकार से उम्मीदें न के बराबर बताईं। उन्होंने कहा कि सरकार से हमें बहुत कम उम्मीदें हैं। निर्मला सीतारमण को लोगों के बीच जाकर उनकी परेशानियों को समझना चाहिए। देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है, जिससे लोग परेशान हैं। कुंभ मेले के दौरान ट्रेन और फ्लाइट्स के किराए भी बढ़ गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। बजट को आम आदमी के हित में होना चाहिए।
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमें इस बजट से कोई उम्मीद नहीं है। सरकार पिछले 10-11 वर्षों से बजट पेश कर रही है, लेकिन अब तक कुछ ठोस नहीं किया गया। यह सरकार सिर्फ अपने बड़े पूंजीपति दोस्तों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है। दिल्ली में चुनाव नजदीक हैं, इसलिए सरकार कुछ वादों के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश करेगी।