रणवीर इलाहाबादिया पर कसा शिकंजा! गुवाहाटी में साइबर पुलिस में बयान दर्ज कराया
गुवाहाटी। 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में विवादित टिप्पणी किए जाने के बाद से ही यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। उन्हें इस कारण से लगातार एक के बाद एक कानूनी दांव-पेंच का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब यूट्यूबर को गुवाहाटी में साइबर पुलिस स्टेशन बयान दर्ज कराने पहुंचे हैं।
बता दें कि इससे पहले रणवीर ने राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होकर इस मामले में अपना बयान दर्ज कराया था जबकि आज वह गुवाहाटी में साइबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी विवादित टिप्पणियों के कारण बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे। दरअसल, जब बयान दर्ज कराने पहुंचे तो कार से बाहर निकलते ही यूट्यूबर मीडियाकर्मियों घेर लिया। हालांकि, रणवीर ने मीडिया के किसी भी सवालों का कोई भी जवाब नहीं दिया और पुलिस स्टेशन के अंदर चले गए।