मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव: मतदान जारी, अखिलेश यादव ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 13.24% मतदान दर्ज किया गया।
इस बीच, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोलिंग बूथ की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय पैदा कर मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है।
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से इस मामले का संज्ञान लेने की मांग करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों को तुरंत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए। फिलहाल, उपचुनाव के मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।