महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ के करीब, आज बनेगा नया रिकॉर्ड

Update: 2025-02-14 07:33 GMT

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में आस्था की लहर लगातार तेज हो रही है। शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 49.68 लाख श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर चुके थे। इसके साथ ही अब तक कुल स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ के पार पहुंच गई है।

श्रद्धालुओं में 10 लाख कल्पवासी, देश-विदेश से आए भक्तों के साथ-साथ संत-महात्मा भी शामिल हैं। प्रशासन का अनुमान है कि आज स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी आज प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाएंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Tags:    

Similar News