कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' ओटीटी पर वक्त से पहले हुई स्ट्रीम, जानें कहां देख पाएंगे फिल्म

Update: 2025-03-15 09:23 GMT

मुंबई। कंगना रनौत की इमरजेंसी काफी विवादों के बाद सिनेमाघरों में इस साल जनवरी के महीने में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को काफी पसंद भी किया गया था। हालांकि ये पॉलिटिकल ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। कंगना रनौत के फैंस इमरजेंसी के ओटीटी पर रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि कंगना ने फैंस को गुड न्यूज दे दिया है। वहीं फिल्म की तय डेट से तीन दिन पहले ही ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है।

इमरजेंसी को वक्त से पहले रिलीज करके फैंस को किया हैरान

दरअसल, इमरजेंसी पहले 17 मार्च को स्ट्रीम होने वाली थी लेकिन इस फिल्म को होली के मौके पर यानी 14 मार्च को रिलीज कर दिया गया। ऐसे में फैंस भी इमरजेंसी के जल्द रिलीज होने से काफी एक्साइटेड हैं जो अब उम्मीद से पहले फिल्म को ऑनलाइन देख पा रहे हैं।

बता दें कि नेटफ्लिक्स ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को वक्त से पहले रिलीज करके फैंस को हैरान कर दिया है। 

Tags:    

Similar News