भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को 304 रनों से रौंदा, स्मृति मंधाना ने जड़ा सबसे तेज शतक

Update: 2025-01-15 13:49 GMT

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे में आयरलैंड को 304 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। यह महिला क्रिकेट में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2017 में भी भारत ने आयरलैंड को 249 रनों से हराया था।

मंधाना ने 70 गेंदों में जड़ा सबसे तेज शतक

भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मंधाना और प्रतीका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। मंधाना ने मात्र 70 गेंदों में शतक पूरा कर भारत की ओर से महिला वनडे में सबसे तेज शतक जड़ा। इससे पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था, जिन्होंने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 89 गेंदों में शतक लगाया था। मंधाना ने 80 गेंदों में 135 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

दूसरी ओर, प्रतीका रावल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 129 गेंदों में 20 चौकों और 1 छक्के की मदद से 154 रन की बेहतरीन पारी खेली। ऋचा घोष ने भी 42 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 435 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह महिला वनडे क्रिकेट में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले पुरुष टीम ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 418/5 रन बनाए थे। आयरलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 131 रनों पर सिमट गई तो वहीं, भारत ने 304 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की।

Tags:    

Similar News