फाइनल मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड से मजबूत है भारतीय टीम- शोएब अख्तर

By :  Aryan
Update: 2025-03-08 04:05 GMT

नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबला पाकिस्तान को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम को न्यूजीलैंड की टीम से मजबूत बताया है। तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर न्यूजीलैंड से कहीं बेहतर टीम नजर आ रही है और फाइनल मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी रहेगा। अख्तर ने आगे कहा, "अगर हम भारत के हालिया प्रदर्शन को देखें, तो वो न्यूजीलैंड से कहीं ज्यादा मजबूत दिख रहे हैं. उनकी बैटिंग और बॉलिंग दोनों शानदार फॉर्म में हैं।‌ इसके अलावा अख्तर ने यह भी कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर मिचेल सैंटनर के खिलाफ आक्रामक अंदाज में खेल सकते हैं। रोहित शर्मा हमेशा से स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अटैक करने के लिए जाने जाते हैं और मुझे लगता है कि वह फाइनल में भी यही करेंगे।

Tags:    

Similar News