भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल: क्या टीम इंडिया फिर रचेगी इतिहास या कीवी लेंगे बदला?
नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है, जिससे यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सफर में पहले मैच में बांग्लादेश को हराया। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया। इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। जिसके बाद भारत फाइनल में पहुंच गया है। अब उसकी भिड़त रविवार को न्यूजीलैंड है।
वहीं, न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराया। तीसरा मैच भारत से हार गई। इसके बाद सेमीफाइनल में बुधवार को साउथ अफ्रीका को हराया।
फाइनल में बदला लेना चाहेगी न्यूजीलैंड
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था और अब कीवी टीम के पास चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बदला लेने का मौका है। भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है, जबकि न्यूजीलैंड ने एक मुकाबला गंवाया है।
फाइनल कब और कहां देखें?
टीवी पर: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
मोबाइल/ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: जिओ हॉटस्टार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह फाइनल क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा मुकाबला होने वाला है। क्या भारत एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचेगा या न्यूजीलैंड बदला लेकर चैंपियन बनेगा। 9 मार्च को इसका फैसला होगा।