पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार दोषी करार, 18 फरवरी को सजा पर बहस, जानें इस समय कहां हैं सज्जन?

Update: 2025-02-12 13:15 GMT

नई दिल्ली। 1984 सिख विरोधी दंगों के दौरान जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या के मामले में पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को Rouse Avenue Court ने बुधवार को दोषी करार दिया। अब इस मामले में 18 फरवरी को सजा पर बहस होगी।

बता दें, सज्जन कुमार पहले से ही 1984 के एक अन्य सिख विरोधी दंगे के मामले में तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

1 नवंबर 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे थे। इस दौरान उग्र भीड़ ने सरस्वती विहार इलाके में जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या कर दी। उनका घर लूट लिया गया और आग के हवाले कर दिया गया।

इसके बाद इस मामले में जसवंत सिंह की पत्नी की शिकायत पर दर्ज हुआ था। पहले पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में विशेष जांच दल (SIT) को जांच सौंपी गई। अब 18 फरवरी को अदालत में सजा पर बहस होगी, जिसके बाद सज्जन कुमार की सजा का ऐलान किया जाएगा।

Tags:    

Similar News