नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की सातवीं विधानसभा को भंग कर दिया है। एलजी कार्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार के एक दिन बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल किया है। इस प्रचंड जीत के बाद दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।