दलाई लामा को जेड श्रेणी की सुरक्षा, संबित पात्रा को भी मणिपुर में सुरक्षा कवर
नई दिल्ली। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को अब जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। गृह मंत्रालय ने खुफिया विभाग (IB) की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया है। अब करीब 30 सीआरपीएफ कमांडो की एक विशेष टीम उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगी।
सीआरपीएफ को मिली सुरक्षा की जिम्मेदारी
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की वीआईपी सुरक्षा शाखा को 89 वर्षीय दलाई लामा की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है। अब देश के सभी हिस्सों में उन्हें सीआरपीएफ कमांडो द्वारा सुरक्षा दी जाएगी। इससे पहले, दलाई लामा को केवल हिमाचल प्रदेश पुलिस का सीमित सुरक्षा कवर प्राप्त था, जबकि अन्य राज्यों में यात्रा के दौरान स्थानीय पुलिस उनकी सुरक्षा करती थी।
बता दें, कि सन 1935 में ल्हामो थोंडुप के रूप में जन्मे दलाई लामा को दो साल की उम्र से ही अपने पूर्ववर्ती तिब्बती धर्मगुरु का पुनर्जन्म माना गया है। उन्हें सन् 1940 में तिब्बत की राजधानी ल्हासा में 14वें दलाई लामा के रूप में तिब्बती धर्मगुरु की मान्यता दी गई थी।
मणिपुर में संबित पात्रा को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा
सरकार ने बीजेपी नेता और पुरी से सांसद संबित पात्रा को भी मणिपुर में जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है। पात्रा मणिपुर में भाजपा के प्रभारी हैं, जहां हालिया सुरक्षा चिंताओं के चलते उन्हें यह सुरक्षा प्रदान की गई है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की सुरक्षा समीक्षा के बाद दलाई लामा और संबित पात्रा को यह विशेष सुरक्षा कवर देने का निर्णय लिया है।