महाकुंभ में फिर उमड़ी भीड़, प्रयागराज में भारी जाम

Update: 2025-02-08 18:16 GMT

नई दिल्ली। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ तेजी से बढ़ती जा रही है। शनिवार को महाकुंभ के 27वें दिन एक करोड़ 22 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। लगातार बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज आने वाले मार्गों पर भारी जाम लग गया है, जिससे हजारों लोग शहर के बाहर ही फंसे हुए हैं।

प्रमुख मार्गों पर भीषण जाम

प्रयागराज में प्रवेश करने वाले फाफामऊ, झूंसी और जसरा मार्गों पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। वाराणसी और मिर्जापुर हाईवे पर शनिवार को पांच-पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। संगम से 10 से 15 किलोमीटर पहले से ही वाहन धीरे-धीरे रेंग रहे हैं, जिससे हाईवे से शहर की ओर आने वाले मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए हैं।

आपातकालीन प्लान लागू

बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पार्किंग स्थल और यातायात मार्गों पर आपातकालीन योजना लागू कर दी है। अंतरजनपदीय डायवर्जन प्वाइंटों से लेकर जनपदीय सीमाओं तक वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं

Tags:    

Similar News