सीएम योगी के सख्त आदेश, टैक्स चोरी रोकने के लिए बनाएं रणनीति

Update: 2025-03-19 06:07 GMT
सीएम योगी के सख्त आदेश, टैक्स चोरी रोकने के लिए बनाएं रणनीति
  • whatsapp icon

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर विभाग को निर्देश दिए हैं। उन्होंने जीएसटी चोरी रोकने के लिए कर विभाग को व्यापारियों से बातचीत कर राजस्व संग्रह के तय लक्ष्य हासिल करने के आदेश दिए।

सीएम योगी ने की राज्य कर विभाग समीक्षा

सीएम योगी ने राज्य कर विभाग की समीक्षा की और कहा कि सही प्रयासों से टैक्स चोरी रोकी जा सकती है। इसके लिए क्षेत्रवार रणनीति बनाई जाएं। उन्होंने कर विभाग को गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) तैयार करने के निर्देश दिए।

वहीं मुख्यमंत्री ने विभाग की सरहाना करते हुए कहा कि जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों की संख्या में प्रदेश पूरे देश में सबसे आगे है। साथ सीएम योगी ने सर्वे और छापा टीम में निपुण अफसरों को शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने ये भी कहा कि अफसरों की पोस्टिंग और पदोन्नति उनके प्रदर्शन के आधार पर ही की जाए।

Tags:    

Similar News