सीएम योगी ने कहा कुंभी में ही रचा महाकुंभ, जानें ऐसा क्यों बोले

Update: 2025-02-22 06:52 GMT

लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखीमपुर खीरी के कुंभी में देश के पहले बायो पॉलिमर संयंत्र का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि एक ओर पूरी दुनिया प्रयागराज महाकुंभ में भागीदार बन रही है, वहीं आज कुंभी में ही आपने महाकुंभ रच दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे यहां आना 11 बजे था, लेकिन दो घंटे पहले नौ बजे ही आ गया। गोला के बाद प्रयागराज जाना है। लोगों की भीड़ देखकर उन्होनें कहा यह दृश्य अपने आप में अद्भुत है। कुंभी में निवेश का महाकुंभ नजर आ रहा है। 2850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला प्लांट अपनी तरह का यह पहला निवेश है। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर जीरों टॉरेंस की नीति का परिणाम है कि प्रदेश में 45 लाख करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें 15 लाख करोड़ निवेश करा चुके हैं। 60 लाख नौजवानों को नौकरी उपलब्ध कराई है।

दुनिया के अंदर किसी भी आयोजन में इतनी भीड़ नहीं

बता दें महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बना है। इस अनुकूल वातावरण का ही परिणाम है कि महाकुंभ में देश की आधी आबादी आस्था की डुबकी लगा चुकी है। 13 जनवरी लेकर 22 फरवरी के बीच 60 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। दुनिया के अंदर किसी भी आयोजन में इतनी भीड़ नहीं होती है। अब उत्तर प्रदेश में कोई भी आयोजन होता है, इसी भव्यता से होता है। 

Tags:    

Similar News