पत्नी के साथ जाना था महाकुंभ, अब अस्थियां लेकर जाएंगे...कुत्ता बना कारण
कानपुर। कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के नवीन नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। स्कूटी से जा रही महिला टीचर को आवारा कुत्तों ने दौड़ा लिया। संतुलन बिगड़ने से योगा टीचर सड़क पर गिर गईं। टीचर के गिरने से हेलमेट दूर जा गिरा, जिससे सिर में चोट लगी और उनकी हालत गंभीर हो गई। वहां मौजूद हॉस्टल के छात्र तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पति सुरेश यादव फफक कर रो पड़े। उन्होंने कहा-19 फरवरी को हमारी शादी की 35वीं सालगिरह है, अब केक कौन लाएगा? हम दोनों को 2 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करने जाना था, लेकिन अब अस्थियां लेकर जाना पड़ेगा। हादसा मंगलवार रात 8:30 बजे काकादेव क्षेत्र के नवीन नगर में हुआ।
बर्रा-1 जेड-1 ब्लॉक निवासी सुरेश यादव की पत्नी अन्नपूर्णा देवी (56) योग शिक्षिका थीं। वह घर-घर जाकर योग सिखाती थीं। मंगलवार को नवीन नगर में योगा सिखाने गई थीं और स्कूटी से घर लौट रही थीं। गुरुगोविंद सिंह स्टेडियम के पास आवारा कुत्तों ने उन्हें दौड़ा लिया। अन्नपूर्णा ने बचने के लिए स्कूटी भगाई, लेकिन असंतुलित होकर सड़क किनारे बिखरी ईंटों पर जा गिरीं। हेलमेट का हुक खुलने के कारण हेलमेट छिटक गया। जिससे सिर में गंभीर चोट आई। वहां मौजूद हॉस्टल के छात्र उन्हें पास के पनेसिया हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर काकादेव थाना प्रभारी मनोज भदौरिया हॉस्पिटल पहुंचे। महिला के पर्स से बरामद दस्तावेज के आधार पर टीचर की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे और मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
बेटी बोली— पापा, मम्मी नहीं रहीं
पति सुरेश यादव ने बताया कि वह मूल रूप से देवरिया के गौरी बाजार के रहने वाले हैं। अन्नपूर्णा चतुर्वेदी से उन्होंने प्रेम विवाह किया था। पहले वे लोग गुमटी नंबर पांच में किराए पर रहते थे। हाल ही में वह बर्रा जेड वन ब्लॉक निवासी चंद्रपाल सिंह सचान के मकान में शिफ्ट हुए थे। सुरेश यादव सचेंडी स्थित तकिया बनाने के कारखाने में काम करते हैं। हादसे के वक्त वह कारखाने में ही थे। करीब 9 बजे फैक्ट्री में काम करने वाले खाड़ेपुर निवासी दीपक उनके पास आए और कहा कि गोपाल ने उन्हें बुलाया है। वह उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर उनके सालों के साथ उनकी बेटी दिव्या और दामाद सुपास भी खड़े थे। जैसे ही उन्होंने अस्पताल में प्रवेश किया, उनकी बेटी दौड़कर उनके पास आई और रोते हुए बोली, "पापा, मम्मी नहीं रहीं, उनका सड़क हादसे में निधन हो गया।
अब कुंभ में उनकी अस्थियां लेकर जाना पड़ेगा
सुरेश ने बताया-19 फरवरी को हमारी शादी की 35वीं सालगिरह है। अन्नपूर्णा ने धूमधाम से मनाने का प्लान किया था। वह हमेशा केक लाती थी, लेकिन अब उसकी अस्थियां लेकर महाकुंभ में जाना पड़ेगा।