सीबीएसई दे सकता है बोर्ड परीक्षा में कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति, जानें किस विषय के स्टूडेंट्स को होगा फायदा
बोर्ड ने ऑन-स्क्रीन मार्किंग (OSM) प्रणाली लागू करने का प्रस्ताव भी रखा।;
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 12 की अकाउंटेंसी परीक्षा में कैलकुलेटर इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकता है। यह कदम छात्रों की परीक्षा के दौरान गणना संबंधी मानसिक दबाव को कम करने के लिए उठाया जा रहा है।
अकाउंटेंसी के छात्रों को लाभ
बोर्ड की पाठ्यक्रम समिति के दिए गए सुझाव के मुताबिक अकाउंटेंसी परीक्षा में सिर्फ गैर-प्रोग्रामेबल कैलकुलेटर की अनुमति दी जाएगी जो केवल जोड़, घटा, गुणा, भाग और प्रतिशत निकालने जैसी गणना तक ही सीमित हो। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए एक पैनल का गठन होगा जो इसके उपयोग से जुड़ी गाइडलाइंस तैयार करेगा। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने साल 2021 में कक्षा 12 के छात्रों को कैलकुलेटर इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी। समिति का मानना है कि इससे छात्रों का मानसिक दबाव कम होगा, साथ ही ये उनका प्रदर्शन बेहतर करने में मदद करेगा।
ऑन-स्क्रीन मार्किंग पर भी हो रहा विचार
इसके अलावा बोर्ड ने ऑन-स्क्रीन मार्किंग (OSM) प्रणाली लागू करने का प्रस्ताव दिया है। इससे फिजिकल उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन केंद्रों तक भेजने में लगने वाले समय को कम करने का प्रयास है। इसके जरिए उत्तर पुस्तिकाओं को स्कैन कर डिजिटल रूप में अपलोड किया जाएगा, जिससे मूल्यांकन प्रक्रिया तेज और ज्यादा प्रभावी होगी।