कनाडा खाएगा गुलाबजामुन, घी-मखाना अमेरिका के लिए रवाना! जानें नीतीश का सात समंदर पार से व्यापार

Update: 2025-03-07 08:36 GMT

पटना। बिहार का मखाना,घी और गुलाब जामुन अब बिहार तक ही सीमित नहीं रहेगा। सीएम नीतीश कुमार ने सुधा के पहले एक्सपोर्ट कंसाइनमेंट का शुभारंभ किया है। एक अणे मार्ग से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तहत सुधा के पहले एक्सपोर्ट कंसाइनमेंट का शुभारंभ किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगी

बता दें इसकी जानकारी सीएम अपने एक्स पर दिया। जिसमें उन्होंने लिखा कि एक वाहन में मखाना और घी को अमेरिका के लिए रवाना किया है जबकि दूसरे वाहन में गुलाब जामुन को कनाडा के लिए भेजा जा रहा है। यह सामान पहले समुद्री पोर्ट तक पहुंचाया जाएगा, उसके बाद समुद्री मार्ग से इसे अमेरिका और कनाडा तक भेजा जाएगा।

दरअसल इस कार्यक्रम में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयालक्ष्मी ने मुख्यमंत्री को इस पहल के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय पंचायती राज, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री मौजूद थे। यह पहल बिहार के उत्पादों की वैश्विक बाजार में पहचान को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगी। 

Tags:    

Similar News