Bahraich Road Accident: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, बस ने ऑटो को मारी टक्कर

हादसे में छह लोगों की मौत और आठ से ज्यादा हुए गंभीर रूप से घायल;

Update: 2025-04-15 09:15 GMT

बहराइच। उत्तरप्रदेश के बहराइच में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। वहीं आठ से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़बड़ी मच गई। दुर्घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

वलीमा में जा रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक, मारे गए लोग और घायल परिवार के लोग हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के रहने वाले हैं। वह सभी ऑटो बुक करके कोलहुवा गांव में किसी रिश्तेदार के घर वलीमा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास यह भीषण हादसा हो गया।

सड़क पर लगा लंबा जाम

हादेस के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। जिसके चलते गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। वहीं शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर ट्रैफिक को कम करने का प्रयास कर रही है।

Tags:    

Similar News