ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, भारतीय टीम बिना बदलाव के उतरी

Update: 2025-03-04 09:06 GMT

दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। आज पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज कर वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला लेना चाहेगी।

भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत की प्लेइंग-11:

रोहित शर्मा (कप्तान)

शुभमन गिल (उपकप्तान)

श्रेयस अय्यर

अक्षर पटेल

केएल राहुल (विकेटकीपर)

हार्दिक पांड्या

कुलदीप यादव

वरुण चक्रवर्ती

ऋषभ पंत

वॉशिंगटन सुंदर

अर्शदीप सिंह

हर्षित राणा

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर सांघा को टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:

जेक फ्रेजर मैकगर्क

ट्रेविस हेड

स्टीव स्मिथ (कप्तान)

मार्नस लाबुशेन

जोश इंगलिस (विकेटकीपर)

एलेक्स केरी

ग्लेन मैक्सवेल

बेन ड्वारशुइस

नाथन एलिस

एडम जैम्पा

सीन एबॉट

एरोन हार्डी

तनवीर सांघा

कूपर कोनोली

भारतीय टीम जहां लगातार शानदार फॉर्म में नजर आई है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में यह सेमीफाइनल मुकाबला रोमांचक और कांटे की टक्कर वाला हो सकता है।

Similar News