ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारत को 265 रनों का दिया लक्ष्य

Update: 2025-03-04 13:19 GMT

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। इनके अलावा एलेक्स कैरी ने 61 रन की अहम पारी खेली।

वहीं, भारतीय गेंदबाजों का जलवा भी कायम रहा। मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। अक्षर पटेल और हार्दिक पाड्या ने 1-1 विकेट लिए।

अब भारतीय टीम के पास फाइनल में पहुंचने का शानदार मौका है। टीम इंडिया को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।

Tags:    

Similar News