कुणाल कामरा का एक और वीडियो वायरल, गाने के जरिए फिर से शिवसेना पर कसा तंज

नए वीडियो में कुणाल ने गाया, ‘मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश’;

Update: 2025-03-25 13:51 GMT

Kunal Kamra: स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की शो के दौरान एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी से बवाल मचा हुआ है। जिसके चलते शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की थी जहां कुणाल ने परफॉर्म किया था। अब कुणाल कामरा ने एक और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह फिर से शिवसेना कार्यकर्ताओं पर तंज कसते हुए गाना गा रहे हैं।

कुणाल ने फिर गाया शिवसेना के लिए गाना

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को बिना नाम लिए गद्दार बुलाने और शिवसेना के कामों की आलोचना करने से कॉमेडियन कुणाल कमरा विवादों में घिरे हुए हैं। उनकी टिप्पणी के बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की थी। यहां कुणाल ने वह शो परफॉर्म किया था, जिसमें विवादित टिप्पणी की गई। बता दें कुणाल ने इससे पहले एकनाथ शिंदे से माफी मांगने से भी इनकार कर दिया था।

अब उन्होंने एक और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। जिसमें उन्होंने हम होंगे कामयाब गाने की पैरोडी की है और तोड़फोड़ करने के लिए शिवसेना कार्यकर्ताओं की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में शिवसेना कार्यकर्ताओं को हैबिटेट में तोड़फोड़ करते हुए भी दिखाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News