मध्य प्रदेश में एयर फोर्स का मिराज 2000 फाइटर जेट क्रैश, पायलट सुरक्षित
By : Tripada Dwivedi
Update: 2025-02-06 10:45 GMT
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बहरेटा सानी गांव के पास भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 ट्विन-सीटर फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसा उस समय हुआ जब विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, पायलट सुरक्षित हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और वायुसेना की टीम मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। अब तक विमान क्रैश की सटीक वजह सामने नहीं आई है।