चेक-इन करने से रोका तो एक्ट्रस मनारा चौपड़ा ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा, वीडियो आया सामने
एक्ट्रस ने समय से पहले ही फ्लाइट उड़ा देने की बात कही, स्टाफ पर भड़कीं;
एक्ट्रस मनारा चौपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो एयरपोर्ट का है, जिसमें मनारा एयरलाइन स्टाफ पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने एयरलाइन पर भी आरोप लगाए हैं।
एक्ट्रस ने एयरपोर्ट पर मचाया बवाल
मनारा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में वीडियो साझा कर बताया कि वह समय पर एयरपोर्ट पहुंची थी, लेकिन स्टाफ ने उन्हें चेक-इन नहीं करने दिया। उनकी फ्लाइट सुबह 5 बजे की थी, वह 15 मिनट पहले चेक-इन करने पहुंची लेकिन उन्हें रोक दिया गया। ये लोग कोऑर्डिनेट ही नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो पेसेंजर उनके बाद वहां पहुंचे वे सभी फ्लाइट में बैठ चुके हैं।
वीडियो में एक स्टाफ मेंबर कह है कि आपने फ्लाइट मिस कर दी है। लेकिन मनारा का कहना था कि उनकी फ्लाइट अभी भी खड़ी हुई है और मैं यहां बहुत देर से खड़ी हूं। स्टाफ के बार-बार एक ही बात कहने पर मनारा भड़क गईं और एयरपोर्ट पर ही चिल्लाने लगीं। वह चिल्लाकर कह रही थीं कि उनकी फ्लाइट मिस नहीं हुई है।
एक दूसरी वीडियो में मनारा ने कहा कि इन्होंने फ्लाइट समय से पहले ही उड़ा दी है, ऐसा मेरे साथ 4 दिन पहले भी हुआ था। उन्होंने एयरलाइन्स पर इस तरह पैसेंजर से पैसे बनाने के आरोप भी लगाए। इसके बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने एयरपोर्ट पर हंगामा करने पर उनकी आलोचना की, तो वहीं कुछ ने एयरलाइन को गलत ठहराया।