अबू आजमी ने औरंगजेब पर दिए बयान पर दी सफाई, कहा- 'मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया'

Update: 2025-03-04 10:47 GMT

मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी ने औरंगज़ेब पर दिए गए अपने बयान को लेकर उठे विवाद पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया है और उनका इरादा किसी महापुरुष का अपमान करना नहीं था।

अबू आजमी ने कहा कि मैंने वही कहा है, जो इतिहासकारों और लेखकों ने औरंगजेब रहमतुल्लाह अलैह के बारे में लिखा है। मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या किसी अन्य महापुरुष के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है। लेकिन अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि इस मुद्दे को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है, जिससे महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र बाधित हो रहा है और इसका नुकसान आम जनता को हो रहा है।

Tags:    

Similar News