ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम से जाना जाएगा

Update: 2024-07-17 13:35 GMT

नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के सम्मान में नॉर्टिंघमशायर क्रिकेट ने एक बड़ी घोषणा की है। नॉर्टिंघमशायर क्रिकेट क्लब ने कल से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम के पवेलियन एंड का नाम बदलने का फैसला लिया है। अब इस स्टेडियम का नाम स्टुअर्ट ब्रॉड एंड के नाम से जाना जाएगा। इसकी जानकारी नॉर्टिंघमशायर क्रिकेट ने अपने आधिकारिक साइट पर दी।

बता दें स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों में से जाने जाते है। उन्होंने 2008 से 2023 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। ऐशज टेस्ट सीरीज के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। अब उनके सम्मान में उनके ही होम ग्राउंड ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में उनके नाम का एंड बनाया गया है। मैच से पहले पवेलियन एंड के उद्घाटन कार्यक्रम में स्टुअर्ट और उनके पिता क्रिस ब्रॉड मौजूद रहेंगे।

Tags:    

Similar News