टी20 वर्ल्ड कप : टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू की,जानें पहला मैच कब, किससे और कितने बजे?

Update: 2024-05-31 07:50 GMT

नई दिल्‍ली। आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप 2024 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टी20 वर्ल्‍डकप के 9वें संस्‍करण का शुभारंभ अमेरिका और कनाडा के मैच से होगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस मैच से पहले भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म मैच खेलना है।

आयरलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत और आयरलैंड की भिड़ंत में अब तक भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी रहा है। यह दोनों टीमें 7 बार आमने सामने आई है और सात बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के अपने चारों मैच अमेरिका में खेलेगी। टीम इंडिया लीग स्टेज में चारों मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 से खेलेगी।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

रिजर्व खिलाड़ी

रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान

Tags:    

Similar News