सनराजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मिलकर लिया बिरयानी का मजा

Update: 2023-05-18 06:28 GMT

स्पोर्ट्स डेस्क: सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 18 मई को होने वाला है। इससे पहले ही आरसीबी की टीम हैदराबाद पहुंच चुकी है। इस बीच पूरी की पूरी आरसीबी की पलटन मैच से पहले हैदराबादी बिरयानी का लुत्फ उठाती नजर आई। दरअसल, हाल ही में मोहम्मद सिराज ने जुबली हिल्स, फिल्म सिटी, हैदराबाद में नया घर लिया है और उन्होंने पूरी आरसीबी की टीम को अपने घर पर इनवाइट किया।

ऐसी रही आरसीबी की बिरयानी पार्टी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और आरसीबी टीम के अन्य सदस्य मोहम्मद सिराज के नए घर में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं और मोहम्मद सिराज भी तहे दिल से सभी का वेलकम करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान सिराज फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली से बात कर रहे हैं और खिलाड़ियों के गले लग कर उन्हें घर में एंट्री करवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मोहम्मद सिराज ने अपने घर हैदराबादी बिरयानी का इंतजाम किया था, जिसका लुत्फ़ पूरी की पूरी आरसीबी टीम ने उठाया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर मोहम्मद सिराज के घर की कुछ तस्वीरें शेयर की है और इसे पोस्ट करते हुए लिखा हैदराबादी बिरयानी टाइम... इन तस्वीरों में आरसीबी के प्लेयर मोहम्मद सिराज के घर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं, एक तस्वीर में विराट कोहली मोहम्मद सिराज के परिवार के साथ फोटो क्लिक करा रहे हैं और पूरी की पूरी आरसीबी टीम बिरयानी को काफी इंजॉय कर रही है।

18 मई को होगा RCB बनाम SRH

बता दें कि 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच होने वाला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है, क्योंकि अभी वह 12 में से छह मैच जीतकर पांचवें नंबर पर है। अगर आरसीबी यह मैच जीतती है तो वह चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी और प्लेऑफ में खेलने की उसकी उम्मीद बरकरार रहेगी।

Tags:    

Similar News