नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच आज दूसरा वनडे कोलंबो में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को श्रीलंका टीम ने 32 रन से हराया। 12 साल के बाद पहली बार ऐसा हुआ है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रहते हुए भारत को श्रीलंका में वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा।
श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय बल्लेबाज 97 रन की ओपनिंग अच्छी साझेदारी रही लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल हो गया। शिवम दुबे बिना खाता खोले आउट हो गए थे। विराट 19 गेंदों पर 14 रन बनाए। श्रेयस अय्यर सिर्फ 6 रन बनाकर आइट हो गए थे।
केएल राहुल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। अक्षर पटेल ने 44 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 15 रन बनाए थे। मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेला पहला वनडे टाई रहा था।