आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में सोनम उत्तम मस्कर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में जीता रजत पदक
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-10-15 11:16 GMT

नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज सोनम उत्तम मस्कर ने मंगलवार को दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता है। मस्कर ने 252.9 के स्कोर के साथ रजत पर निशाना साधा। वहीं चीन की युटिंग हुआंग ने स्वर्ण पदक, फ्रांसीसी निशानेबाज ओसेन मुलर ने कांस्य पदक जीता। अन्य भारतीय फाइनलिस्ट तिलोत्तमा सेन 167.7 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहीं।
इस सत्र की अंतिम प्रतियोगिता में 12 व्यक्तिगत ओलंपिक स्पर्धाओं में से प्रत्येक में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज का निर्धारण किया जाएगा। इनमें 23 भारतीय शीर्ष निशानेबाज भी शामिल होंगे, जो घरेलू मैदान पर दुनिया के निशानेबाजी के शीर्ष खिलाड़ियों से भिड़ेंगे।