टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टाप 10 में पहुंचे ऋषभ पंत, कोहली हुए टॉप-20 से बाहर
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के हाथों भारत को मिली टेस्ट सीरीज में हार के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में 60 और 64 रन बनाए थे। पंत को इस प्रदर्शन का फायदा मिला है।
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पंत अब छठे नंबर के टेस्ट बैटर के रूप में मौजूद हैं। इनके अलावा रवींद्र जडेजा समेत डेरिल मिचेल को भी फायदा मिला है। वहीं यशस्वी जायसवाल के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गए हैं। उन्हें एक स्थान का घाटा हुआ इसके साथ शुभमन गिल ने भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में सुधार किया है। मगर टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली को नुकसान हुआ है। किंग कोहली आईसीसी टेस्ट बैटर्स रैंकिंग के टॉप-20 से बाहर हो गए हैं।