पाकिस्तान ने भारत को पहली बार किया आल आउट, भारत 119 रन बनाकर ढेर
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-06-09 18:15 GMT
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। दोनों टीमें आठवीं बार टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
भारत 19 ओवर में 119 रन बनाकर ढेर हो गया। टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान ने भारत को पहली बार आल आउट किया। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए हैं। उनके अलावा अक्षर पटेल 20 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों के अलावा रोहित शर्मा 12 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हरीफ रऊफ ने 21-21 रन देकर 3-3 विकेट लिए हैं। मोहम्मद आमिर ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए और शाहिन ने 29 रन देकर 1 विकेट लिया।