भारतीय टीम आज भिड़ेगी कनाडा से, भारत सुपर 8 के करीब
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-06-15 11:43 GMT
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम की नजर अपनी चौथी जीत पर होगी। टूर्नामेंट के 30वें मुकाबले में आज भारतीय टीम कनाडा से भिड़ने वाली है। यह मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा। अब तक रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अपने तीनों मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में आज अगर आज भारत मैच जीत जाती है तो भारत सुपर 8 में पहुंच जाएगी।
अब तक टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा था। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने लो स्कोरिंग मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से मात दी। इसके बाद अपने पिछले मैच में रोहित शर्मा की मेजबान टीम ने अमेरिका को 7 विकेट से मात दी।