भारतीय टीम पहुची फाइनल में, साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होगा मुकाबला
नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा विजेता इंग्लैंड को 68 रनों से हरा फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। इंग्लैंड ने 16.3 ओवरों में 103 रन बनाकर ही ढेर हो गई।
अक्षर पटेल की दमदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड हरा दिया। अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अक्षर ने चार ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के ये तीसरा अर्धशतक है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पांचवी बार सेमीफाइनल मुकाबला खेलने में कामयाब रही।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेला जाएगा। मुकाबला 29 जून शनिवार को केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन बारबाडोस में खेला जाएगा।