बांग्लादेश को भारतीय टीम ने दिया 197 रनों का लक्ष्य, हार्दिक पांड्या ने जड़ा अर्धशतक

Update: 2024-06-22 16:42 GMT

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच एंटीगा के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में हो रहा है। मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 197 रनों का लक्ष्य दिया है।

भारतीय बल्लेबाजी विराट कोहली ने 28 गेंदों पर 37 रन, ऋषभ पंत ने 24 गेंदों पर 36 रन और शिवम दुबे ने 24 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 11 गेंदों पर 23 रन बनाए। आखिर में हार्दिक पंड्या ने 27 गेंदों पर नाबाद 50 रन जड़े।

दूसरी ओर बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तंजीम हसन और स्पिनर रिशद हुसैन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा एक सफलता शाकिब अल हसन को मिली।

बता दें रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम यह मैच जीतेगी तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

Tags:    

Similar News