मेलबर्न में रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवाद, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जताई नाराजगी
नई दिल्ली। मेलबर्न में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर के बीच तीखी बहस हो गई। विवाद की जड़ जडेजा से इंग्लिश में सवाल पूछने को लेकर थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय मीडिया के लिए आयोजित की गई थी लेकिन एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने जडेजा से इंग्लिश में सवाल पूछने की अनुमति मांगी। टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर ने समय की कमी को बताते हुए अनुरोध अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारतीय मीडिया के लिए था और टीम की बस प्रतीक्षा कर रही थी।
इससे ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार नाराज हो गए और इस पूरी व्यवस्था को "बकवास" करार दिया। वहीं, इससे पहले हाल ही में विराट कोहली का परिवार की प्राइवेसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ टकराव हो चुका है।